पित्ताशय मे पथरी क्यों होती है ? उसके कारण क्या होते है।

नमस्कार दोस्तों आज का विषय हम लेकर आये है पित्ताशय की पथरी कैसे होती है और उसके कारण क्या होते है ये सभी जानकारी हम इस पूरे आर्टिकल मे बतायेंगे।
दोस्तो फिर शुरू करते है :- पित्ताशय होने पर उसके लक्षण क्या होते है।
1- अगर आपको बदहजमी के साथ खट्टी डकारें आ रही है तो यह पित्ताशय मे पथरी (पित्त की थैली में पथरी) का अंदेशा होता है।
2- अगर आपको पित्ताशय मे पथरी है तो पेट के ऊपरी भाग के दाहिनी तरफ दर्द होता है।
3- कई बार पित्त की थैली मे पथरी का अहसास काफी सालों तक नही होता जब तक उसके कोई लक्षण न दिखे या पेट का अल्ट्रासाउंड न हो।
पित्ताशय मे पथरी के कारण :-
दोस्तों पित्ताशय मे पथरी का अभी कारण सिद्ध नहीं हुआ है और किसी भी उम्र मे हो सकता है।
कुछ कारण है जो gallstones की संभावना को बढ़ा सकता है।
जैसे कि:-
1- मधुमेह (Diabetes)
2-मोटापा (obesity)
3- गर्भधारण (Pregnancy)
4- कुछ दवाओं का सेवन
5-कुछ लम्बी अवधि की बीमारियों के बाद
दोस्तों ये कारण है जो पित्ताशय के पथरी की संभावना बनी रहती है।
जब आपको पित्ताशय की पथरी हो जाये तो पित्त की थैली मे पथरी के दिखाई देने वाले कुछ खास लक्षण :-
1- पेट के ऊपरी भाग और दाहिने तरफ मे दर्द
2- बदहजमी
3- खट्टापन
4- पेट फूलना
अगर पित्त की थैली मे पथरी होने की वजह से आपको पेट दर्द हो रहा है तो इसका इलाज करवाना जरूरी है।
अगर gallstone 3 cm से बड़ा है या फिर अगर गॉलब्लेडर पोलिप (gallbladder polyp) के साथ है।
जो 1 cm या उससे बड़ा है तो गॉलब्लेडर कैंसर की संभावना बढ़ जाती है।
अगर आओ gallstones के लक्षण महसूस करते है।
तो उसकी जांच डॉक्टर से जरूर कराए।
पथरी का सही ट्रीटमेंट पित्त की थैली को हटाना (Removal of gallbladder)  है।
इस ऑपरेशन से आपकी पाचन शक्ति या जीवन पर कोई असर नही पड़ेगा।
अगर आपको इस दर्द और पथरी से जुड़ी दिक्कतों से हमेशा के लिए राहत चाहिए तो ऑपरेशन सबसे असरदार और अच्छा उपाय है।
बिना ऑपरेशन के पीलिया और पैन्क्रीअटाइटिस होने की संभावना होती है।
इसलिए जब पथरी होने का पता चले तभी इलाज करवाने मे ही भलाई है।

Comments